East Singhbhum News : झोपड़ी में रह रहे पंचायत प्रतिनिधि सबर दंपती, मंईयां योजना से वंचित
घाटशिला प्रखंड के बाघुड़िया पंचायत के सबर दंपती पंचायत व्यवस्था से जुड़कर समाज सेवा में जुटे हैं, पर खुद झोपड़ी में जीवन गुजारने को मजबूर हैं.
By AKASH | July 26, 2025 12:29 AM
गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड के बाघुड़िया पंचायत के सबर दंपती पंचायत व्यवस्था से जुड़कर समाज सेवा में जुटे हैं, पर खुद झोपड़ी में जीवन गुजारने को मजबूर हैं. सुशीला सबर जहां पंचायत समिति सदस्य हैं, वहीं उनके पति लक्ष्मण सबर नरसिंहपुर एक नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य हैं.विलुप्तप्राय आदिम जनजाति समाज से आने वाले इस दंपती के पांच बच्चे हैं और वर्षों से वे कच्ची झोपड़ी में जीवन बिता रहे हैं. हाल ही में इन्हें आवास योजना के तहत घर मिला, लेकिन वह अभी अधूरा है.पंचायत प्रतिनिधि होने के कारण मंईयां योजना का लाभ भी नहीं मिल सका. इसके बावजूद वे जंगल से लकड़ी लाकर और मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे हैं. राशन कार्ड के जरिये उन्हें खाद्यान्न मिलता है.
सबर दंपती विपरीत परिस्थिति में भी बच्चों को दिला रहे शिक्षा
सबर दंपती न केवल पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुनते हैं, बल्कि समाधान में भी सक्रिय रहते हैं. इन विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाया. बड़ा बेटा सुनील सबर इस वर्ष बाघुड़िया उच्च विद्यालय से मैट्रिक द्वितीय श्रेणी से पास हुआ है, जबकि छोटा बेटा बुद्धेश्वर आठवीं कक्षा में है. बेटी फूलमनी कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ रही है, बड़ी बेटी बिनी की शादी हो चुकी है और सबसे छोटी बेटी प्रिया भी शिक्षा प्राप्त कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .