पटमदा.गर्मी के दस्तक देते ही बारिश के पानी से खेती पर निर्भर रहने वाले पटमदा व बोड़ाम के दर्जनभर पंचायत के सैकड़ों किसान चिंतित हैं. परेशानी इसलिए और बढ़ने लगी है, क्योंकि नदी, नाले, तालाब व चेकडैम के सूखने की कगार पर पहुंच चुके हैं. क्षेत्र के किसान पानी के अभाव में कृषि को छोड़ अब फिर से वैकल्पिक व्यवस्था मजदूरी को लेकर जमशेदपुर व पश्चिम बंगाल आने जाने की तैयारी में हैं.
खेती नहीं होने पर महंगी हो जाती हैं सब्जियां
पटमदा की नदी व बोड़ाम का सातनाला गर्मी से सूखे
पटमदा की प्रसिद्ध नदी गोबरघुसी के रानी झरना से निकलने वाले टोटकों नदी के सूख जाने से गोबरघुसी, लावा, जोड़सा व लछीपुर पंचायत के सैकड़ों किसानों की इन दिनों परेशानी बढ़ गयी है. इसके अलावा पटमदा के कितापाट नाला व नोवाडीह नाला भी सूख चुके हैं. जबकि बोड़ाम के दलमा से निकलने वाला सातनाला, बोटा नाला, भुइयांसीनान नाला व कुइयानी नाला के अलावा ज्यादातर पहाड़ी स्रोत, तालाब, कुआं सूख चुके हैं.
पटमदा प्रखंड में 14423 खरीफ व 380 हेक्टेयर में होती है रबी फसल
सरकार पहाड़ी नदी-नालों का जीर्णोद्धार करे : किसान
इधर, गोबरघुसी के लड़ाईडुंगरी गांव निवासी सह प्रगतिशील किसान बुद्धू टुडू ने कहा कि वे प्रत्येक वर्ष 3 एकड़ जमीन में टमाटर, गोभी, बैंगन, लौकी व मूली की खेती करते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं. पर उनके लिए चिंता की बात है कि सिंचाई व्यवस्था के अभाव में सालों भर खेती नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि प्राचीन नदी नाला का जीर्णोद्धार पर सरकार को ध्यान देने व किसानों के खेत तक सिंचाई व्यवस्था कैसे पहुंचे, उस पर ध्यान देने की जरूरत है. नदी-नालों में बनाये दर्जनों चेकडैम की मरम्मत की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है