घाटशिला. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की घाटशिला शाखा ने मंगलवार को मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में राखी मेला की शुरुआत की. इसका उद्घाटन अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ सदस्याओं ने ॐ , गायत्री मंत्र और शांति पाठ के उच्चारण से किया. उक्त आयोजन 27 वर्षों से मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में हो रहा है. मेले में कुल 27 स्टॉल लगाये गये हैं. इनमें चाकुलिया, गालूडीह, मुसाबनी, टाटा, बड़बिल, राउरकेला और कोलकाता से आयीं बहनें राखी, गिफ्ट आइटम, लड्डू गोपाल के कपड़े, गहने, खिलौने, साड़ी, चादर, सूट, टॉप्स, ज्वैलरी, आचार आदि बेच रही हैं. इससे महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा. समिति की अध्यक्ष सिंपल अग्रवाल ने बताया कि मेले का उद्देश्य जरूरत के सभी सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करना है. स्टॉल लगाने वाली बहनें अपनी आशा के अनुरूप खुशी-खुशी घर लौटें. मेले का संचालन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा. इसकी सफलता के लिए पिछले एक महीने से राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख अनीता अग्रवाल, अध्यक्ष सिंपल अग्रवाल, उपाध्यक्ष रश्मिता अग्रवाल, सचिव आशा अग्रवाल, सह सचिव नीलम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, उषा अग्रवाल आदि महिलाएं जुटी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें