घाटशिला. घाटशिला की बासाडेरा सबर बस्ती के तेली झरना के पास रविवार को एक युवती का शव बरामद किया गया. इसकी सूचना मुखिया द्वारा पुलिस को दी गयी. इसके बाद घाटशिला थाना प्रभारी बीएन सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. झरने के पास से एक नीले रंग का बैग भी बरामद किया गया है. इसमें कपड़े, मोबाइल, मात्र 10 रुपये, पायल व अंगूठी रखे थे. पीले रंग का बाबा तारकेश्वर लिखा कपड़ा भी बरामद किया गया. पुलिस को बैग से दो रेलवे टिकट भी मिले हैं. इसमें एक टिकट हावड़ा से झाड़ग्राम के लिए था, जो 28 जुलाई को काटा गया था. ग्रामीणों के अनुसार शव लगभग 4-5 दिन पुराना है. लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है. चेहरा बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है. आशंका है कि युवती हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने के लिए झरना में फेंक दिया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें