East Singhbhum News : लूट की योजना बनाता युवक गिरफ्तार

कोवाली. पुलिस को देख भागने लगा आरोपी, दौड़ाकर दबोचा, हथियार बरामद

By ATUL PATHAK | July 16, 2025 11:59 PM
an image

कोवाली. पूर्वी सिंहभूम जिला के एसएसपी के निर्देश पर कोवाली पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर हल्दीपोखर के समीप गंगाडीह से लूट की योजना बनाते पोड़ाडीह पंचायत के मंगलासाई निवासी अशोक गौड़ को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे बुधवार को जेल दिया. वह एसआइएस कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है. यह जानकारी मुसाबनी डीएसपी संदीप कुमार भगत और कोवाली थाना प्रभारी धनजंय पासवान ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सोमवार रात लगभग आठ बजे पुअनि मोबिन अंसारी व पुअनि अजंता महतो दलबल के साथ छापेमारी और अनुसंधान पर निकले थे. इसी दौरान रात 10.35 बजे सूचना मिली कि गंगाडीह विक्की वेरायटी स्टोर के समीप एक व्यक्ति हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनंजय पासवान वहां पहुंचे, तो वह व्यक्ति सिगरेट पी रहा था. पुलिस के देखकर वह भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया. उसकी पहचान कोवाली थाना क्षेत्र के मंगलासाई निवासी अशोक गौड़ के रूप में हुई है. पुलिस ने तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से एक हैंडमेड पिस्तौल और नौ पीस कारतूस बरामद किया. अशोक गौड़ बेगनाडीह में एक कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है. पुलिस पूछताछ कर अन्य अभियुक्तों के बारे में जानकारी खंगाल रही है. पुलिस को उसके पास से अन्य कई सामान बरामद हुए हैं. छापेमारी में थाना प्रभारी धनजंय पासवान, पुअनि मोबिन अंसारी, अजंता महतो समेत अस्तुला खान, नरपति बिरुआ आदि उपस्थित थे.

आदिवासी जमीन को कब्जा करने की शिकायत

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version