घाटशिला. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक से दूसरी किस्त की राशि लूट मामले में बंगाल के नयाग्राम थाना पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने लूटे गये 63 हजार रुपये बरामद कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया 6 जून को रघुनाथ बेरा बालीगेड़िया स्टेट बैंक से आवास योजना की दूसरी किस्त के 63 हजार निकालकर स्कूटी से दलग्राम की ओर जा रहे थे. भद्रुबनी और दलग्राम के बीच एक अज्ञात बाइक सवार अपराधी पैसों से भरे बैग छीनकर फरार हो गये. जांच की जिम्मेदारी एएसआइ सुब्रत नियोगी को सौंपी गयी. पुलिस कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर ली. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख राजू उर्फ शेख बंटी है, जो पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर थाना अंतर्गत पंचबेड़िया इलाके का निवासी है.
संबंधित खबर
और खबरें