Potka Assembly Election 2024: मान गईं मेनका सरकार, वापस लिया इस्तीफा, मीरा मुंडा के लिए अब करेंगी प्रचार

Potka Assembly Election 2024: बीजेपी से नाराज चल रहीं पूर्व विधायक मेनका सरदार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र में मेनका ने कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया था. लेकिन, प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई और लोगों के के आग्रह पर अपना इस्तीफा वापस ले  रही हूं.

By Pritish Sahay | October 21, 2024 9:29 PM
an image

Potka Assembly Election 2024: पोटका (पूर्वी सिंहभूम)- बीजेपी से नाराज चल रही पार्टी की पूर्व विधायक मेनका सरकार मान गईं हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. पोटका से मीरा मुंडा को बीजेपी की ओर से प्रत्याशी घोषित किये जाने से मेनका सरदार नाराज हो गई थीं. उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. सोमवार को तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद मेनका सरदार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. यहीं नहीं मेनका सरदार ने कहा है कि वो बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगी. और पार्टी के लिए फिर से काम करेंगी.

मीरा मुंडा ने की मेनका सरदार से मुलाकात
इससे पहले सोमवार को झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने मेनका सरदार से मुलाकात की. उन्होंने सरदार के घर जाकर उनसे मुलाकात की. मीर मुंडा ने मेनका सरदार का आशीर्वाद लिया और उनके साथ देने की अपील की. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू भी मेनका के घर पहुंचे और बातचीत की. करीब एक घंटे की मंत्रणा के बाद राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को लिखित तौर पर मेनका सरदार ने दिया कि वह अपना इस्तीफा वापस लेती हैं.

बाबूलाल मरांडी को लिखा पत्र
इसी कड़ी में मेनका सरदार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भी पत्र लिखा. अपने पत्र में मेनका ने कहा है कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया था. लेकिन, प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू समेत अन्य लोगों के आग्रह को देखते हुए अपना इस्तीफा वापस ले  लिया है. 

Also Read: Salman Khan Ko Dhamki: सलमान खान को धमकी का झारखंड कनेक्शन, एक्टिव हुई पुलिस तो मांगने लगा माफी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version