चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की जुगीतोपा पंचायत की प्रसिद्ध खोड़ीपहाड़ी पहाड़ पूजा शनिवार को हुई. सबसे पहले पुजारी मिहिर सरदार ने पूजा की. उनके सहयोगी त्रिलोचन सरदार, मानिक महतो, खोकन सरदार व पूर्ण सरदार रहे. परंपरा के मुताबिक, पहाड़ी देवता को प्रसन्न करने के लिए मुर्गे व बकरे की बलि दी गयी. 12 मौजा के ग्राम प्रधानों ने पूजा की. इसके बाद आम लोगों की पूजा हुई. श्रद्धालुओं ने पहाड़ी देवता से अच्छी बारिश व निरोगी काया की प्रार्थना की.
संबंधित खबर
और खबरें