गालूडीह. झारखंड के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन चार दिनों से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत हैं. उनके विधान सभा क्षेत्र घाटशिला में उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना व दुआ मांगी जा रही है. जाहेरगाड़ में आदिवासी समाज ने की विशेष पूजा: घाटशिला के ठाकुरवाड़ी-जोजोगोड़ा स्थित सिदो- कान्हू दिशोम जाहेरगाड़ में रामदास सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को लेकर लाया लक्ष्मण मार्डी ने विशेष पूजा की. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मारांग बुरु और जाहेर आयो से प्रार्थना की. मौके पर अध्यक्ष विक्रम बास्के, सचिव कासू मुर्मू, कोषाध्यक्ष सुभाष मुर्मू, दुर्गाचरण मुर्मू, पतित हांसदा, पान कुमारी मार्डी, अलादी हांसदा, बालू सोरेन, अनिल मार्डी, आनंद मार्डी, दुलाराम टुडू आदि उपस्थित थे.गालूडीह-दामपाड़ा में आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम स्थगित
संबंधित खबर
और खबरें