मुसाबनी. बंद पड़े सुरदा फेस टू परियोजना के मजदूरों का सुरदा शाफ्ट थ्री में समायोजन की मांग पर सोहदा ग्राम सभा के आह्वान पर मजदूरों व उनके परिवारों का धरना बुधवार को भी जारी रहा. इससे सुरदा माइंस से उत्पादित अयस्क का परिवहन प्रभावित रहा. आंदोलनकारियों ने सुरदा माइंस में काम पर जाने से एचसीएल के अधिकारियों को रोक दिया. ठेका कंपनी आरके अर्थ प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी व मजदूर काम पर गये. सुरदा माइंस के उत्पादन पर हुड़का जाम आंदोलन का प्रभाव नहीं पड़ा है. अयस्क परिवहन प्रभावित हो गया है. इसका असर मुसाबनी कंसंट्रेटर संयंत्र पर पड़ने लगा है. संयंत्र में अयस्क की कमी हो गयी है. सुरदा माइंस में बैक फीलिंग का काम प्रभावित हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें