East Singhbhum News : नैक से मान्यता के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी

मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद मान्यता प्रणाली विषय पर वेबिनार

By AKASH | June 28, 2025 11:47 PM
an image

गालूडीह. मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) मान्यता प्रणाली विषय पर तीन दिवसीय वेबिनार का शनिवार को समापन हुआ. अंतिम दिन मुख्य वक्ता उत्कल यूनिवर्सिटी वाणी विहार भुनेश्वर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रुद्र नारायण महापात्र रहे. उन्होंने कहा कि नैक से मान्यता प्राप्ति के लिए सिर्फ बड़ी-बड़ी इमारतें नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी होनी चाहिए. महाविद्यालय में प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेलकूद सामग्री, कैंटीन की व्यवस्था, उत्तम पाठ्यचर्या, पिछले तीन वर्षों का महाविद्यालय विकास से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं. इसमें फैकल्टी रिसर्च प्रोग्राम, सेमिनार कार्यशाला, वेबिनार आदि शामिल रहते हैं. उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति डॉक्टर राधाकृष्णन की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए बनायी गयी है. मौके पर स्वामी विवेकानंद कॉलेज के अध्यक्ष डॉ सुब्रत कुमार विश्वास, रंभा कॉलेज के अध्यक्ष रामबचन सिंह, सचिन गौरव वचन सिंह, साइ शिक्षा संस्थान के डायरेक्टर तन्मय सिंह सोलंकी, स्वामी विवेकानंद कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित, रंभा कॉलेज की प्राचार्य डॉ कल्याणी कबीर, समेत शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन रंभा कॉलेज की डॉ सुमन लता और स्वामी विवेकानंद कॉलेज संजीव कुमार तिवारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version