East Singhbhum News : चाकुलिया में रेल कोच फैक्टरी को सरकार से एमओयू अगले माह में

चाकुलिया में एमएस वोल्टॉस रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे और पहिया बनाने का कारखाना स्थापित करेगी.

By AKASH | July 17, 2025 12:08 AM
an image

चाकुलिया.

चाकुलिया में एमएस वोल्टॉस रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे और पहिया बनाने का कारखाना स्थापित करेगी. यह ईस्ट जोन मैनुफैक्चरिंग की पहली कंपनी होगी, जो भारतीय रेल की महत्वाकांक्षी योजना वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे बनाने का कार्य करेगी. इसे लेकर कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व सलाहकार विष्णु गर्ग ने जमशेदपुर में विधायक समीर कुमार मोहंती से मुलाकात की. इस प्रोजेक्ट से संबंधित विस्तृत चर्चा की. बताया गया कि वोल्टॉस रेल प्राइवेट लिमिटेड चाकुलिया में लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत से अपनी फैक्ट्री जल्द स्थापित करगी. इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा. वर्तमान में कंपनी लगभग 300 एकड़ जमीन ले चुकी है, जबकि कंपनी के अधिष्ठापन के बाद सेकेंड फेज में अतिरिक्त 400 एकड़ जमीन लेने का प्रयास है. कुल 700 एकड़ भूभाग पर फैक्ट्री स्थापित होगी. इस सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कंपनी के साथ अगले माह एमओयू की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version