पूर्वी सिंहभूम में डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रेलर, चालक की मौत
Road Accident : कल गुरुवार की देर रात एक ट्रेलर और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से पिचक गया, जिसमें दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद ही एक तेज रफ्तार कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में टकराकर एक झोपड़ी में घुस गया.
By Dipali Kumari | May 2, 2025 12:48 PM
Road Accident| धालभूमगढ़ : पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत एनएच 18 पर कदमबेड़ा गजानन फैक्ट्री के सामने कल गुरुवार की देर रात एक ट्रेलर और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से पिचक गया, जिसमें दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में रखवाया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है.
डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रेलर
जानकारी के अनुसार ट्रेलर (जेएच 09 बीई 8348) मेसर्स दुर्गा ट्रांसपोर्ट चास बोकारो स्टील सिटी का था. ट्रेलर स्टील के प्लेट लोड कर बहरागोड़ा की ओर जा रहा था. इसी दौरान रात लगभग 2-3 बजे के बीच ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रेलर के केबिन के चक्के ऊपर हो गए और केबिन सड़क से इतनी जोर टकराया की केबिन पिचक गया. इधर ट्रेलर में लोड स्टील के प्लेट सड़क पर बिखर गए.
ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद ही एक तेज रफ्तार कार (जेएच 01 डब्ल्यू 9027) ट्रेलर के पिछले हिस्से में टकराकर एक झोपड़ी में घुस गया. कार चालक स्थानीय निवासी था. उसे हल्की चोटें आयी है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन कार चालक को साथ लें गये. इधर पुलिस ट्रेलर चालक की पहचान में जुटी है.
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .