East Singhbhum News : बनने के साथ उखड़ रही सड़क, विरोध

रात में ठेकेदार कर रहा गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क का कालीकरण

By ATUL PATHAK | June 5, 2025 11:35 PM
an image

गालूडीह. गालूडीह से बंगाल सीमा नरसिंहपुर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य केके विल्डर नामक ठेका कंपनी के लोग रात के अंधेरे में कर रहे हैं. एक तरफ निर्माण हो तो दूसरी तरफ रोड उखड़ रहे है. इसका ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों ने ठेका कंपनी पर भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. ग्रामीणों और बाघुड़िया पंचायत के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को कार्य स्थल पर पहुंच कर विरोध जताया और विभाग से जांच की मांग की. पंसस सुशीला सबर, मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह आदि ने कहा कि रात के अंधेरे में लगभग 11-12 बजे रात तक निर्माण कार्य किया जा रहा. कनीय अभियंता भी उपस्थित नहीं रहते. 1/2 इंच भी पीच बिछाई नहीं जा रही है. चिप्स, 3-4 गिट्टी में अलकातरा का रेशियो कम होने के कारण पीच बिछाने के बाद जब रोलिंग किया जा रहा तो चिप्स- गिट्टी सब दिख रहा. बारिश में भी निर्माण की जा रही है. सातगुड़ूम घाटी पर चढ़ाई के पास गिट्टी उखडने लगी है. नरसिंहपुर ग्राम प्रधान श्यामल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुशीला सबर, वार्ड सदस्य लक्ष्मण सबर, रवि सिंह आदि ग्रामीण आज नरसिंहपुर आंगनबाड़ी के पास जहां सड़क उखड़ी हैं वहां विरोध जताया. कहा कि कालीकरण के बाद सड़क उखड़ गयी है. पांव से रगड़ देने से से पीच उखड़ रही है. ग्रामीणों ने कहा बुधवार की रात जोड़ा सिमुल बंगाल सीमा सीमा पर 11-12 बजे रात में कालीकरण का कार्य चल रहा था. ग्रामीणों ने दिन में काम करने की मांग की और जो काम हुआ इसकी जांच की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version