East Singhbhum News : नदी में नहाने के लिए घर से निकला सबर युवक पेड़ पर फंदे से लटका मिला
चाकुलिया में घर से 500 मीटर दूर मिला, कारणों की जांच कर रही पुलिस, आंध्रप्रदेश में मजदूरी करता था, 12 दिन पहले घर लौटा था संजय
By AVINASH JHA | March 28, 2025 12:02 AM
चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत अंतर्गत रुपुषकुंडी गांव के सबर टोला निवासी मयना सबर के पुत्र संजय सबर (18) ने घर से 500 मीटर दूर पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार शाम की है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पाकर देर रात थाना प्रभारी संतोष कुमार और एसआइ अजीत कुमार पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
मयना सबर ने बताया कि संजय सबर पहले आंध्रप्रदेश काम करने गया था. 12 दिन पूर्व वह अपने घर आया था. पुलिस मामले छानबीन कर रही है.
कुएं में गिरी बकरी को बचाने उतरे मालिक की दम घुटने से मौत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .