East Singhbhum News : अहंकार मत करो, विनम्रता से जीवन सार्थक होगा : स्वामी मुकुंद

घाटशिला मारवाड़ी समाज की महिलाओं के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर परिसर स्थित अग्रसेन स्मृति भवन में चल रही सात दिवसीय श्री शिव महापुराण

By ATUL PATHAK | July 18, 2025 11:43 PM
feature

घाटशिला. घाटशिला मारवाड़ी समाज की महिलाओं के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर परिसर स्थित अग्रसेन स्मृति भवन में चल रही सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. ओडिशा के भद्रक से आये स्वामी मुकुंद कृष्णजी महाराज ने कथा में कहा कि शिव ने सृष्टि को संतुलित करने के लिए अमृत, विष और मदिरा सबको उनके कर्म के अनुसार बांटा. शंकर भगवान ने स्वयं विष पिया, असुरों को मदिरा दी, देवताओं को अमृत दिया और लक्ष्मी को अपने पास रखा. प्रभु की यह लीला हमें यह सिखाती है कि संसार में जो भी है, वह अपने कर्म और भाग्य से मिलता है. इसलिए कभी अहंकार मत करो, विनम्रता और भक्ति से ही जीवन सार्थक बनता है. उन्होंने कहा कि मनुष्य को चाहिए कि वह छल-कपट छोड़कर सच्चे मन से शिवनाम का स्मरण करे. प्रभु के दर पर खाली हाथ कोई नहीं लौटता, जो भी शिव के शरणागत होते हैं, उनका जीवन सुखमय और मंगलमय हो जाता है. मौके पर मीरा गोयल, ललिता अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, रेखा जैन, ऊषा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रश्मिता अग्रवाल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version