मुसाबनी
. मुसाबनी बस पड़ाव में गुरुवार की देर रात 12.40 बजे अचानक आग लग गयी. इससे पार्किंग में खड़ी शंकरी बस जलकर राख हो गयी. उक्त बस शंकर पांडा की है. बस के बगल में खड़ी ओम शिव शंकर बस भी आंशिक रूप से जल गयी है. बस पड़ाव के पास फुटपाथ स्थित फल की दुकान में भी आग लग गयी. दुकानदार फल अपने घर लेकर चला गया था. इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. देर रात घटना की सूचना बस स्टैंड के चौकीदार ने शंकरी बस मालिक शंकर पांडा और ओम शिव शंकर बस के मालिक सत्या तिवारी को दी. फिर दोनों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. एचसीएल के दमकल पहुंचने तक बस पूरी तरह से जल गयी थी. बस मालिक शंकर पांडा ने बताया कि बस में आग कैसे लगी इसे लेकर वे भी आश्चर्यचकित हैं. उन्होंने बताया कि उक्त टाटा कंपनी की मार्कोपोलो मॉडल की बस दो साल पुरानी है. यह बस मुसाबनी-टाटा रूट में चलती है. दो दिनों से इसका परिचालन बंद है. ऐसी स्थिति में शॉर्ट सर्किट से आग लगना समझ से परे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल