मुसाबनी. फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के सोमायडीह गांव के उमवि व आंगनबाड़ी केंद्र के सबमर्सिबल पंप, स्टार्टर, तार आदि की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, यहां चोरों ने जल जीवन मिशन की पानी टंकी के सबमर्सिबल में लगे बिजली तार की भी चोरी कर ली है. वहीं, पानी टंकी के सबमर्सिबल पंप को चोर नहीं ले जा पाये. विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के सबमर्सिबल चोरी हो जाने से स्कूली बच्चों व आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों को पेयजल की परेशानी हो रही है. इसके साथ ही पानी टंकी का तार चोरी हो जाने से टोला में जलापूर्ति ठप हो गयी है. इससे ग्रामीणों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें