East Singhbhum News : सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

झारखंड शिक्षा विभाग और झारखंड परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में पोटका प्रखंड के तिरिलडीह हाई स्कूल में सुब्रतो कप अंडर-17 बालक-बालिकाओं का फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ.

By AKASH | June 25, 2025 11:32 PM
an image

पोटका.

झारखंड शिक्षा विभाग और झारखंड परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में पोटका प्रखंड के तिरिलडीह हाई स्कूल में सुब्रतो कप अंडर-17 बालक-बालिकाओं का फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ. प्रतियोगिता के तहत बालकों के 15 व बालिकाओं की 6 टीमों ने भाग लिया. यहां बालकों के फुटबॉल प्रतियोगिता में उउवि शंकरदा की टीम ने उवि तिरिलडीह को हराकर विजेता बनी. जबकि तृतीय पुरस्कार उउवि तिलाइझोर की टीम को मिला. वहीं बालिका वर्ग में उमवि नागा की टीम विजेता और उवि गितिलता की टीम उपविजेता बनी. तृतीय पुरस्कार उत्क्रमित प्लस टू विद्या निकेतन उवि हल्दीपोखर की टीम रही. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया अमृत माझी व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीपीओ जयश्री बोइपाई उपस्थित थी. यहां प्रथम स्थान पाने वाली टीम जिला स्तर में अपना प्रतिनिधित्व 2 जुलाई को जमशेदपुर के टिनप्लेट मैदान में करेगी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में दशरथ सरदार, वीर प्रताप मुर्मू, सिद्धु किस्कु, शशिकांत सिंह, राजेश कुमार त्रिपाठी, सुबोध कुमार आदि ने योगदान दिया.

तेंतला में देवेन मेमोरियल क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version