घाटशिला. पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनमत संग्रह करने पहुंचे एबीवीपी की छह सदस्यीय सर्वेक्षण टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. मंगलवार को झाड़ग्राम के बीनपुर थानांतर्गत भेटली गांव में टीम घर-घर जाकर लोगों से पूछ रही थी कि वे वामपंथी या वर्तमान सरकार चाहते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में किसे देखना चाहते हैं. इनमें से एक व्यक्ति का खुद को केंद्रीय प्रतिनिधि बता रहा था. इसपर गांव वालों को शक हुआ. स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर विरोध शुरू कर दिया. खबर पाकर बीनपुर पुलिस पहुंची. वहीं, राज्य की मंत्री वीरबाहा हांसदा भी पहुंचीं. उनका पैतृक गांव भेटली के पास आंकरो गांव में है. उन्होंने जिला प्रशासन से संपर्क कर जानकारी ली कि क्या कोई केंद्रीय टीम जिले में आयी है. प्रशासन की ओर से बताया गया कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. बाद में तृणमूल कार्यकर्ताओं को पता चला कि जिन छह लोगों का ग्रामीणों ने विरोध किया, वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य हैं.
संबंधित खबर
और खबरें