पूर्वी सिंहभूम के 1010 शिक्षकों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, जल्द होगा प्रोमोशन

पूर्वी सिंहभूम जिले में दोनों ग्रेड में कुल 1010 शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट के अनुसार जिले के कुल 102 शिक्षकों को ग्रेड 7 में प्रमोशन मिलेगा, जिसके बाद 102 शिक्षक प्रिंसिपल बन जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2024 10:36 PM
an image

जमशेदपुर: कोल्हान के तीनों जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर सूची तैयार कर, फाइनल सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है. हालांकि, सरायकेला खरसांवा जिले में अब तक इस सूची का प्रकाशन नहीं हो सका है. इसे लेकर आरडीडीइ निर्मला बरेलिया ने सरायकेला खरसांवा जिले के डीएसइ चार्ल्स हेंब्रम को फटकार लगायी. उन्हें 10 दिनों के भीतर सूची का प्रकाशन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम जिले में अंतिम सूची तैयार हो गयी है. इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रेड 4 और ग्रेड 7 में प्रमोशन मिलेगा. पूर्वी सिंहभूम जिले में दोनों ग्रेड में कुल 1010 शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट के अनुसार जिले के कुल 102 शिक्षकों को ग्रेड 7 में प्रमोशन मिलेगा, जिसके बाद 102 शिक्षक प्रिंसिपल बन जायेंगे. वहीं ग्रेड 4 कुल के 908, जिसमें भाषा के 418, कला के 204 और साइंस के कुल 286 शिक्षकों को प्रमोट किया जायेगा.

कोर्ट केस में लापरवाही बरतने के कारण वेतन रोका गया

गुरुवार की शाम कोल्हान के तीनों जिले में कोर्स केस की समीक्षा की गयी. इस समीक्षा के दौरान पाया गया कि सरायकेला खरसांवा जिले में अवमाननावाद के दो मामले लंबित हैं. लेकिन, इसे लेकर विभागीय स्तर पर उदासीनता बरती गयी है. यही कारण है कि आरडीडीइ निर्मला बरेलिया ने समिति के सदस्य ( सरायकेला खरसांवा जिले के एरिया अफसर, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के लेक्चरर, क्लर्क धनंजय ) के वेतन पर रोक लगाई है.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में बेकाबू ट्रक पांच घरों में घुसा, 50 बकरियां मरीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने की पांच घंटे सड़क जाम

शिक्षक की बहाली को लिए हुई बैठक, चार जून के बाद से होगी काउंसेलिंग

कोल्हान के तीनों जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली होगी. इसके लिए गुरुवार की शाम आरडीडीइ निर्मला बरेलिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम के विभागीय अधिकारियों के साथ ही क्लर्क ने भी हिस्सा लिया.

इस दौरान तय किया गया कि तीनों ही जिले में जो अभिलेख मौजूद हैं, उसका मूल अभिलेख के साथ मिलान करेंगे. इसके बाद रिक्तियों की एक सूची तैयार की जायेगी. इस सूची के आधार पर चार जून के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के हरी झंडी मिलने पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

गौरतलब है कि इस बहाली में वे उम्मीदवार ही शामिल हो सकेंगे, जो राज्य में वर्ष 2015-16 में शिक्षकों की हुई बहाली में शामिल हुए थे. ये विभिन्न जिलों में शिक्षकों के लिए निर्धारित सीटें रिक्त रहने के बावजूद किसी कारण काउंसलिंग को रोक दिये जाने की वजह से चयनित होने से वंचित रह गये थे. ये उम्मीदवार ही इसमें शामिल हो सकेंगे. गौरतलब है कि वर्ष 2025-16 में हुई बहाली में 4200 वेतनमान के लिए कुल 665 पदों पर बहाली होनी थी.

लेकिन दोबारा काउंसलिंग के बाद भी 2019 में सिर्फ 528 पदों पर ही बहाली हो सकी. 4200 ग्रेड में 137 सीटें खाली रह गयीं. इसी प्रकार, स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान (ग्रेड पे 4600 ) पर कुल 127 शिक्षकों की बहाली होनी थी. लेकिन 2019 तक सिर्फ 110 शिक्षकों को ही विभिन्न चरणों की काउंसिलिंग के बाद बहाल किया जा सके. 17 शिक्षकों के पद अभी भी रिक्त हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version