East singhbhum News : तेंतला खापरसाई को नेहरूडीह टोला बनाये जाने का किया विरोध

तेंतला खापरसाई को नेहरूडीह टोला बनाये जाने का किया विरोध

By AKASH | May 8, 2025 12:06 AM
an image

जादूगोड़ा.

पोटका थाना क्षेत्र के तेंतला टोला खापरसाई को बिना ग्रामसभा की अनुमति से नेहरूडीह टोला बनाये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने बुधवार को पोटका थाना के समक्ष प्रदर्शन कर थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि तेंतला गांव में सामाजिक, विकासात्मक और प्रशासनिक कार्य ग्रामसभा के माध्यम से आपसी सहमति से होता है. लेकिन विगत कुछ समय से टोला में जमीन खरीदकर रहनेवाले बाहरी व्यक्ति मनमाने तरीके से खापरसाई को परिवर्तित कर नेहरूडीह टोला रख दिया है, जिसका ग्रामसभा के लोगों ने विरोध किया. इस मामले में जयपाल सिंह सरदार, जिसके साथ राजेश सरदार एवं रामसिंह सरदार शामिल हैं. इससे गांव का सामाजिक तानाबाना टूट रहा है. मामले की जांच कर गांव में सामाजिक सौहार्द बिगाड़नेवालों पर कार्रवाई की जाये. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण मे बाधा पहुंचाने की भी शिकायत की है. इस दौरान वार्ड सदस्य रंजन सरदार, दक्ष सरदार, पप्पू सरदार, रविंद्र सरदार आदि शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version