East Singhbhum News : बांस में निकलने लगी कोपल. तीन माह व्यवसाय रहेगा मंदा
बांस व्यवसाय के लिए पूरे झारखंड में चाकुलिया प्रसिद्ध है. बरसात का मौसम आते ही बांस का व्यवसाय लगभग ठप हो जाता है.
By AKASH | July 18, 2025 12:08 AM
चाकुलिया.
बांस व्यवसाय के लिए पूरे झारखंड में चाकुलिया प्रसिद्ध है. बरसात का मौसम आते ही बांस का व्यवसाय लगभग ठप हो जाता है. इसका कारण है कि बरसात के मौसम में किसान बांसों की कटाई बंद कर देते हैं, जिससे व्यवसायी तक बांस नहीं पहुंचता है. सितंबर माह तक बांसों की खरीद-बिक्री लगभग बंद हो जाती है. जुलाई से सितंबर माह तक बांसों का प्रजनन काल होता है. चाकुलिया के आस-पास के जंगलों में हाल के दिनों में बांस के नये-नये पौधे आसानी से देखे जा सकते हैं. वर्तमान समय में बांसों में नयी कोंपलें निकलनी शुरू हो गयी हैं. इन्हें राइजोम कहा जाता है. किसानों का मानना है कि बांसों की कटाई के दौरान निकलने वाले नये पौधे नष्ट हो सकते हैं. नये पौधों को नष्ट होने से बचाने के लिए ही बरसात के महीने में बांस की कटाई बंद रहती है. इस दौरान एक बांस की जड़ से कम से कम चार नये पौधे निकलते हैं.
प्रतिवर्ष पांच करोड़ बांस का होता है उत्पादन
चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत चाकुलिया, धालभूमगढ़ व बहरागोड़ा में लगभग 25 हजार एकड़ भूमि पर बांस के पौधे लगे हैं. वन विभाग की मानें, तो प्रति एकड़ 2 हजार बांस का उत्पादन होता है. एक आकलन के मुताबिक, चाकुलिया में प्रतिवर्ष 5 करोड़ के बांस का उत्पादन होता है.
चाकुलिया के लोगों के लिए नकदी फसल है बांस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .