East Singhbhum News : सबरों के पक्का मकान का सपना हुआ चकनाचूर, आवास बनाने को मिली राशि लेकर ठेकेदार फरार
बाघुड़िया. गुड़ाझोर के सबरों को पीएम जनमन योजना से आवास मिला था
By ATUL PATHAK | June 11, 2025 11:53 PM
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित गुड़ाझोर (केशरपुर) सबर बस्ती के सबरों का पक्का मकान का सपना अधूरा रह गया. सरकारी स्तर पर आवास मिला, लेकिन बिचौलिया राशि लेकर फरार हो गया. ऐसे में सबर परिवार झोपड़ी में रहने को विवश हैं. घाटशिला के डोभा गांव निवासी नवीन कर्मकार ने सबरों के बैंक खातों में आयी पहली किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है. सबरों ने बताया कि नवीन कर्मकार ने आवास बनाने की बात कही. उसने पैसे ले लिये, लेकिन पीएम जनमन आवास के नाम पर आवास के लिए सिर्फ गड्ढा खोद कर छोड़ दिया.
बस्ती के सबर अब भी झुग्गी- झोपड़ियों में रहने को विवश हैं.
ग्रामीण घुटू सबर, शुकुल सबर, चेला सबर, गणेश सबर, बुधनी सबर, धीरेन सबर, कानी सबर आदि ने बताया कि उनके नाम प्रधानमंत्री जनमन आवास स्वीकृत हुए थे. इसके तहत उनके खाते में पहली किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये आये. उक्त ठेकेदार ने आवास बनवा देने का आश्वासन दिया. मकान के लिए जमीन पर गढ्ढा खोद कर छोड़ दिया. जल्दी मकान निर्माण की बात कहकर पुराने मकान को तोड़वा दिया. वहीं सभी के खाते से पैसे लेकर फरार है. सबर लाभुक परेशान हैं. ठेकेदार को फोन स्विच ऑफ है. उसके घर जाने पर मिलता नहीं है. विभाग और प्रखंड के पदाधिकारी सबरों की समस्या पर मौन हैं.
दारीसाई, घुटिया, हलुदबनी के सबर भी परेशान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .