East Singhbhum News : हुपूडीह में नहर टूटने से फसल बर्बाद, परियोजना ने पानी छोड़ना किया बंद

चांडिल डैम से बायीं मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया था, किसानों ने मांगा मुआवजा

By AKASH | May 23, 2025 11:57 PM
an image

गालूडीह.

घाटशिला प्रखंड के हुपूडीह गांव के पास शाखा नहर टूटने से किसानों की फसल बर्बाद हुई है. इसके बाद सुवर्णरेखा परियोजना ध्यान आया. शुक्रवार दोपहर को चांडिल डैम से मुख्य बायीं नहर में पानी छोड़ना बंद किया गया.

रात भर खेतों में जाता रहा पानी नुकसान

किसान मुआवजा की मांग कर रहे हैं. केशरपुर बाजार के पास पानी सड़क पर बह रहा था. किसानों ने मिट्टी, पत्थर व बालू से नहर के पानी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. किसानों का कहना है कि अगर समय रहते जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी, तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जायेगा.

तकनीकी खराबी व कचरा जमा होने से नहर टूटी, मरम्मत

जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version