East Singhbhum News : पहाड़ी पगडंडी से बाइक व पैदल चलकर कोलाबाड़िया गांव पहुंचे डीसी, ग्रामीणों से संवाद कर जाना हाल
गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूर एवं दुर्गम फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित पहाड़ पर बसे कोलाबाड़िया गांव में गुरुवार को डीसी कर्ण सत्यार्थी पहुंचे.
By AKASH | July 3, 2025 11:35 PM
गुड़ाबांदा.
गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूर एवं दुर्गम फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित पहाड़ पर बसे कोलाबाड़िया गांव में गुरुवार को डीसी कर्ण सत्यार्थी पहुंचे. इस गांव के 30 परिवार वनवास की तरह जिंदगी काट रहे हैं. गांव में सड़क के नाम पर पहाड़ और जंगल की पगडंडी है. तांतीपाड़ा से कोलाबाड़िया गांव तक जाने के लिए चार किमी रास्ता नहीं है. इसी पहाड़ी-पगडंडी से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी कुछ दूर बाइक तो बाकी के रास्ते पैदल चलकर गांव पहुंचे. पहली बार कोई डीसी इस पहाड़ी गांव में पहुंचा. ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठकर डीसी ने सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष कई जरूरी समस्याएं रखीं. जिनमें मुख्य रूप से सड़क की समस्या प्रमुख थी. इसके साथ बिजली, पेयजल की समस्या, आवास योजना का लाभ, स्थायी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण आदि शामिल है. डीसी ने ग्रामीणों से संवाद के दौरान मौके पर ही संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मांग की प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. डीसी ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से हो और ग्रामीणों को इसका लाभ समय पर मिले. उन्होंने ग्रामीणों को आजीविका से जोड़ने तथा कृषि, पशुपालन की योजनाओं से भी आच्छादित करने के निर्देश दिया.
16 साल बाद भी कोलाबाड़िया प्रावि भवन अधूरा
डीसी ने बच्चों से की बात, शिक्षकों से भी ली जानकारी
डीसी ने बच्चों से बात कर पठन-पाठन, उपस्थिति तथा पाठ्य सामग्री की जानकारी ली. उन्होंने शिक्षकों से भी चर्चा की और क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया. डीसी ने बच्चों को प्रेरणा दी कि वे नियमित रूप से विद्यालय आएं और मन लगाकर पढ़ाई करें. डीसी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागी बनें और समस्याओं की जानकारी पंचायत व प्रखंड स्तर पर समय-समय पर दें. ताकि उचित निराकरण संभव हो सके. डीसी ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे.
ग्रामीणों ने कहा- सर! रास्ता बनवा दें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .