घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र की भादुआ पंचायत स्थित जामबाद गांव में गुरुवार को जल निकासी को लेकर विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, घर के समीप पानी बहाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. एक पक्ष पानी रोकने के पक्ष में था, तो दूसरा पक्ष पानी छोड़ने की जिद पर अड़ा था. दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे, लोहे के रॉड और कुल्हाड़ी से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. घायलों में बैद्यनाथ गोप (60), उनका पुत्र उमाशंकर गोप (27) और लालू गोप (24) शामिल हैं. तीनों के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं दूसरे पक्ष से धनपति गोप (43) और उनका पुत्र विभीषण गोप (24) गंभीर रूप से घायल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें