घाटशिला. घाटशिला में मुख्य सड़क पर मंगलवार को एक युवक अचानक बेहोश होकर गिर गया. कुछ देर में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी 25 वर्षीय पवन मार्डी के रूप में हुई. वह साइकिल से जा रहा था. अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. साइकिल में मजदूरी के सामान थे. सूचना पाकर जिप सदस्य कर्ण सिंह ने तत्काल अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन को जानकारी दी. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से युवक को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक डॉ रजनीश कौर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. पुलिस व अस्पताल कर्मचारी को उसकी जेब से 21 रुपये और एक कागज मिला. कागज में भादुडीह गांव निवासी वीरेन मार्डी का नाम और संपर्क नंबर लिखा था. संपर्क किए जाने पर सुशील मार्डी व बहादुर सोरेन ने जानकारी दी कि पवन मार्डी अपने जीजा वीरेन मार्डी के पास एक महीने से रह रहा था. वह मजदूरी का कार्य कर रहा था. सूचना मिलने के बाद झामुमो कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक शव अनुमंडल अस्पताल में रखा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की बहन गोटी मार्डी समेत अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें