East Singhbhum News : पगडंडी कीचड़मय, घरों में पानी भरने से बीमारी फैलने का डर
घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत स्थित ऊपरडांगा में सैकड़ों परिवार बरसात में नारकीय जीवन जीने को बाध्य हैं.
By AKASH | July 12, 2025 11:56 PM
गालूडीह .
घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत स्थित ऊपरडांगा में सैकड़ों परिवार बरसात में नारकीय जीवन जीने को बाध्य हैं. सड़क के नाम पर पगडंडी है, जो कीचड़ से भरी है. घरों में पानी घुसने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. महुलिया पंचायत के प्रतिनिधि यहां झांकने नहीं पहुंचे. इस बस्ती में अधिकतर लोग गरीब तबके के हैं. अधिकतर के पास जमीन का कागज नहीं है.
बस्ती के घरों में घुटना तक पानी पहुंच गया. इससे कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप बस्ती में बढ़ा है. मच्छरों ने जीना दुर्लभ कर दिया है. यहां किसी तरह का कोई छिड़काव तक नहीं हुआ है. बस्ती में बनी जलमीनार से पानी रिस रहा है. मीनार कभी भी ध्वस्त हो सकती है. घाटशिला के पूर्व बीडीओ संजय दास ने ऊपरडांगा के सात गरीबों को सरकारी आवास की स्वीकृति दी थी. इसके बाद किसी को आवास नहीं मिला.
झाटीझरना में बारिश से मकान ढहा
गालूडीह.
घाटशिला की झाटीझरना पंचायत के बालियाम गांव में शुक्रवार रात भारी बारिश से मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया. मकान मालिक गोवर्द्धन सिंह ने बताया कि दीवार क्षतिग्रस्त होने के बाद परिवार ने सुबह मकान खाली कर दिया था. दूसरे घर में शरण ली. बारिश से मिट्टी का मकान कमजोर हो गया था. दीवार के नीचे दबने से कुछ सामान बर्बाद हो गये. झाटीझरना पंचायत क्षेत्र में कई मकान जर्जर स्थिति में हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मकानों की जांच कर उचित मुआवजा दिलाने के लिए कदम उठाया जाये.
घर ध्वस्त होने से मालिक घायल
गालूडीह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .