East Singhbhum News : केंद्र की गलत निर्णय से दो लाख इंटर छात्रों का भविष्य दांव पर, बच्चों के भविष्य से खेल नहीं : रामदास
झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गुरुवार को घाटशिला के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर जमकर बरसे.
By AKASH | June 26, 2025 11:44 PM
घाटशिला.
झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गुरुवार को घाटशिला के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि केंद्र के गलत निर्णय से झारखंड में इंटर के दो लाख विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर है. राज्य सरकार विद्यार्थियों के साथ गलत नहीं होने देगी. झारखंड सरकार केंद्र और राज्यपाल के निर्देश का पालन करेगी, लेकिन राज्य के दो लाख विद्यार्थियों के भविष्य से समझौता नहीं करेगी. डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. राज्य सरकार वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है. राज्य में 45 हजार शिक्षकों की नियुक्ति कि जा रही है, इनमें से 26 हजार पदों पर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. साथ ही 10 हजार जनजातीय भाषाओं के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. झारखंड में 42 अंगीभूत और 168 इंटर कॉलेज हैं. पांच किमी के दायरे के हाई स्कूल में प्लस टू की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इंटर के छात्रों के लिए चार कमरों का भवन अलग से बनेगा. इंटर के छात्रों, शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों, घंटी आधारित शिक्षकों सभी का समायोजन सरकार करेगी.
4885 दिन सत्ता भोगने वाले भाजपाई आक्रोश रैली निकाल रहे
गुरुजी क्रेडिट कार्ड से संवर रहा छात्रों का भविष्य
भाजपा विकास में बाधकमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार झारखंड को 1.40 लाख करोड़ रुपये वापस नहीं कर रही है. जल जीवन मिशन की राशि न मिलने के कारण घाटशिला व बड़ाजुड़ी जैसे क्षेत्रों में पानी टंकी निर्माण कार्य अधूरा है. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पर जमुना टुडू के बयान से पर्दा उठ गया है. झाटीझरना सड़क को केंद्र सरकार ने चौड़ीकरण के नाम पर काम रोक दिया.
सांसद आदर्श ग्राम बदहाल : कुणाल षाड़ंगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .