East Singhbhum News : लगातार बारिश से घाटशिला-मिर्गीटांड़-नरसिंहपुर सड़क जर्जर
घाटशिला के बासाडेरा से मिर्गीटांड़ होते हुए नरसिंहपुर तक की लगभग 15 किलोमीटर सड़क पर लगातार बारिश से गंभीर असर पड़ा है.
By AKASH | July 14, 2025 12:25 AM
घाटशिला.
घाटशिला के बासाडेरा से मिर्गीटांड़ होते हुए नरसिंहपुर तक की लगभग 15 किलोमीटर सड़क पर लगातार बारिश से गंभीर असर पड़ा है. पिछले 25 दिनों से हो रही बारिश से सड़क जगह-जगह जर्जर हो चुकी है. पहाड़ी क्षेत्रों से बह रहे पानी ने कई स्थानों पर सड़क को क्षति पहुंची है, जिससे स्थानीय लोगों और वाहनों की आवाजाही बेहद मुश्किल हो गयी है. बासाडेरा सबर बस्ती के पास टेंपो चालक पंकज षाड़ंगी, मो निजामुद्दीन, रॉकी बेहरा, आकाश कालिंदी, सुदीप मोदक, वीरेंद्र सिंह, दुलारी सिंह, सारथी सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के चलते सड़क से गिट्टी-पत्थर बह गये हैं.
बसाडेरा और डायनमारी गांव के पास का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है.
सड़क पर कीचड़ और गड्ढों के कारण टेंपो और चार पहिया वाहनों का चलना लगभग असंभव हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सावन में इस मार्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आमजन काशीडागा मंदिर की ओर आवाजाही करते हैं, लेकिन इस बार बसाडेरा और डायनमारी गांव के पास जल बहाव और मिट्टी कटाव से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है. उन्होंने मांग की कि सांसद और विधायक इस ओर शीघ्र ध्यान दें. बासाडेरा के निकट जहां जल बहाव हो रहा है वहां साइफन देखकर पुलिया निर्माण की आवश्यकता है. डायनमारी के पास भी तत्काल मिट्टी और पत्थर डालकर सड़क को चालू किया जाय, जिससे ग्रामीणों को तत्काल राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .