East Singhbhum News : हेंदलजुड़ी की जमीन को ट्राइबल विवि के लिए राज्य की टीम ने उपयुक्त बताया
घाटशिला की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित डांगाटांड़ में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विवि निर्माण के लिए चिह्नित 35 एकड़ जमीन में 29 एकड़ मिल गयी है.
By AKASH | July 18, 2025 11:54 PM
गालूडीह.
घाटशिला की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित डांगाटांड़ में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विवि निर्माण के लिए चिह्नित 35 एकड़ जमीन में 29 एकड़ मिल गयी है. जमीन अधिग्रहण और चिह्नितीकरण का मार्ग प्रशस्त होने पर शुक्रवार को रांची की टीम डांगाटांड़ पहुंची. जमीन का निरीक्षण किया. टीम में तकनीकी शिक्षा निदेशक सुनील कुमार, उच्च तकनीक शिक्षा अवर सचिव सुधीर, घाटशिला अनुमंडलाधिकारी सुनील चंद्र, अंचलाधिकारी निशांत अंबर उपस्थित थे. टीम ने एनएच से विवि तक पहुंचने के लिए रास्ता, जमीन पर कब्जा की स्थिति आदि का निरीक्षण किया. ट्राइबल विवि के लिए विभागीय स्तर पर चयनित जमीन से टीम संतुष्ट दिखी. टीम ने कहा कि यह ट्राइबल विवि के लिए उपयुक्त स्थान है. इससे साफ हो गया है कि ट्राइबल विश्वविद्यालय का मार्ग लगभग प्रशस्त हो चुका है.
25 एकड़ में ट्राइबल विवि व 5 एकड़ में म्यूजियम बनेगा
मालूम हो कि झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जियाडा) ने एक उद्योगपति को 6.5 एकड़ जमीन दी थी. पांच साल तक यहां कोई उद्योग नहीं लगाने पर जियाडा ने जमीन वापस ले ली है. सरकार ने उक्त जमीन को विश्वविद्यालय निर्माण के लिए दी. पहले करीब 21 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन खाली पड़ी थी. चिह्नित जमीन के 5 एकड़ में ट्राइबल म्यूजियम और 25 एकड़ में विश्वविद्यालय का निर्माण होगा.
मानव संसाधन का कारखाना साबित होगा विवि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .