गालूडीह. सबरों की जमीन पर दबंगों का कब्जा है, इसपर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. गुरुवार को सबरों ने अंचल विभाग से जमीन मुक्त कराने की गुहार लगायी है. दबंगों के खिलाफ सबरों ने विरोध जताया. घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत के हाइवे से बड़ाखुर्शी जाने वाली सड़क किनारे बाघबिंधा के आस पास आदिम जनजाति सबरों के नाम बंदोबस्त कई एकड़ भूमि पर दबंगों का कब्जा है. गुरुवार को दारीसाई सबर बस्ती के सबरों ने जमीन से संबंधित मामले की जांच करने खड़िया कॉलोनी पहुंचे. घाटशिला अंचल विभाग की टीम से इसकी शिकायत की. सबरों ने जमीन मुक्त कराने की मांग की. टीम में अंचल निरीक्षक सुरेश राम, अंचल उप निरीक्षक किशन कुमार राय, अभिनाश मोहंती, आशुतोष चौबे और राज कुमार प्रसाद शामिल थे. सबरों ने टीम से मौखिक शिकायत की. सबरों की मांग पर अंचल विभाग की टीम ने कहा कि सरकारी अमीन से मापी कर आदिम जनजाति सबरों की बंदोबस्त जमीन का सीमांकन किया जायेगा. दारीसाई सबर बस्ती निवासी चैड़े सबर, निसोदा सबर, सुकुरमनी सबर, बुद्धेश्वर सबर आदि ने बताया कि उक्त बंदोबस्ती जमीन उनके पूर्वजों की है. उक्त जमीन पर कुछ लोग वर्षों से कब्जा कर खेती कर रहे हैं. उन्हें मुट्ठी भर दाना नहीं मिलता है.
संबंधित खबर
और खबरें