East Singhbhum News : धालभूमगढ़ में हुसैनी झंडे के साथ निकला महुर्रम का अखाड़ा जुलूस

बारिश के बीच नरसिंहगढ़, दलकी व जुगीशोल इमामबाड़ा से रविवार को मुहर्रम का अखाड़ा जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया.

By AKASH | July 6, 2025 11:38 PM
an image

धालभूमगढ़.

बारिश के बीच नरसिंहगढ़, दलकी व जुगीशोल इमामबाड़ा से रविवार को मुहर्रम का अखाड़ा जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन हांसदा, पूर्व जिप सदस्य आरती सामाद, चैतन्य मुर्मू समेत कई लोगों ने तलवार बाजी व लाठी खेल कर जुलूस को रवाना किया. इस दौरान युवाओं द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाया गया. जुलूस हाइवे चौक से वापस नरसिंहगढ़ पहुंचा. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंचल अधिकारी समीर कच्छप, थाना प्रभारी मो अमीर हमजा, धीरज कुमार मिश्रा समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे. अखाड़ा जुलूस का संचालन नरसिंहगढ़ के शेख फिरोज, वकील अहमद, शेख जाकिर, अख्तर अली, अरमान अली, सलमान अली कर रहे थे. वहीं, जुगीशोल के शेख सज्जाद, अब्दुल अफजल, मुश्ताक, शेख ज़ुल्हास, शेख बासित, मो. आशिक व दलकी के शेख दिलदार, वासिम अकरम, सबा करीम, इनामुल अली मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version