बहरागोड़ा विधानसभा में सबसे उम्रदराज मतदाता हैं. महिला मतदाता की उम्र 120 वर्ष बतायी गयी है. इसके अलावा 90-99 आयु वर्ग में 2680 (पुरुष 1246 व महिला 1434) मतदाता हैं. इसमें बहरागोड़ा में 401 (पुरुष 159 व महिला 242), घाटशिला में 272 (पुरुष 93 व महिला 179), पोटका में 297 (पुरुष 109 व महिला 188), जुगसलाई में 267 (पुरुष 163 व महिला 204), जमशेदपुर पूर्वी 536 (पुरुष 283 व महिला 253), जमशेदपुर पश्चिम 807 (पुरुष 439 व महिला 368) मतदाता है. जिला में 100-109 साल के 63 (पुरुष 39 व महिला 24) मतदाता हैं. इसमें बहरागोड़ा में सात (पुरुष एक व महिला सात), घाटशिला में चार महिला, पोटका में 10 (चार पुरुष व छह महिला), जमशेदपुर पूर्वी में 33 (पुरुष 28 व महिला 5), जमशेदपुर पश्चिम में 807 (पुरुष 439 व महिला 368) मतदाता हैं. 110-119 से आयुवर्ग में तीन मतदाता हैं. इनमें बहरागोड़ा में एक महिला, जमशेदपुर पूर्वी में एक महिला-एक पुरुष मतदाता है.
संबंधित खबर
और खबरें