संवाददाता,गालूडीह
घाटशिला प्रखंड के बैतालपुर गांव के जोजोगोड़ा टोला में रविवार को ग्रामसभा हुई. अध्यक्षता ग्रामप्रधान रघु मार्डी ने की. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामसभा में ग्रामीणों ने अबुआ आवास, पक्की सड़क, मंईयां सम्मान योजना, जाहेरथान घेराबंदी, क्लब भवन और पेयजल संकट जैसी समस्याओं को खुलकर सामने रखा. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन इस क्षेत्र के दौरे पर आये थे, तो ग्रामीणों उन्हें रोककर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. तब मंत्री रामदास सोरेन ने ग्रामसभा कर समस्याओं को सूचीबद्ध करने की बात कही थी. इस पर आज ग्रामीणों ने झामुमो के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू को आमंत्रित किया, ताकि समस्याओं को सूचीबद्ध कर स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन तक पहुंचाया जा सके.
धरातल पर योजना नदारद, मंत्री पर भरोसा
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा आवास विहीन परिवारों को पक्का आवास का लाभ देने के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की गयी है, पर जरूरतमंद लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. बनकाटी पंचायत के बैतालपुर गांव और जोजोगोड़ा टोला के एक भी गरीब को अबुआ नहीं मिला है. जबकि मुखिया मालती सोरेन हमारे ही गांव की है. ग्रामीणों ने कहा जब मुखिया को अपनी समस्याएं बताने के लिए जाते हैं तो मुखिया द्वारा कहा जाता है कि जो वोट नहीं दिया उसका काम नहीं करेंगे. ग्रामीणों ने कहा मंत्री रामदास सोरेन पर अटूट भरोसा है. वहीं समस्या का समाधान कर सकते हैं. ग्राम सभा में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मंत्री को अवगत करा कर समाधान करने का आश्वासन दिया. ग्रामसभा में दुर्गाचरण मुर्मू के साथ झामुमो नेता काला सरकार, विमल मार्डी, शेख बदरुद्दीन, अवनी महतो, ग्रामीण नकुल सोरेन, रंजीत सोरेन, तीपुराम सोरेन, जीतू हांसदा, जगत हांसदा, चाकू मार्डी, लाल मार्डी, मनसा राम सोरेन, मंगल सोरेन, मंगल मार्डी, कृष्णा सोरेन, दुखुराम सोरेन, घनश्याम सोरेन, मालती मुर्मू, बासंती हांसदा, बबिता मुर्मू, छिता मुर्मू, सोनाली सोरेन, सुकुर मुर्मू, झानो मार्डी, माही मुर्मू, हीरामणि मार्डी, देवला मुर्मू मुंगली हांसदा समेत अनेक ग्रामीम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल