चाकुलिया. बिजली विभाग और रेलवे के बीच पेच का खामियाजा चाकुलिया के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. रेल प्रशासन ने चाकुलिया नया बाजार स्थित सुभाष चौक से जीआरपी कार्यालय तक सड़क व नाली निर्माण कार्य शुरू किया. नाली निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है. छह माह से अधिक समय बीत गये, लेकिन महज 500 मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है. इसका कारण है बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर और खंभों को नहीं हटाना. जहां सड़क का निर्माण किया जाना है, वहां दर्जनों बिजली के खंभे हैं. इन बिजली खंभों को हटाने के लिए रेल प्रशासन ने बिजली विभाग के साथ पत्राचार किया है. अब तक बिजली विभाग ने इन खंभों को हटाने का काम शुरू नहीं किया गया है. इस बीच खबर है कि बिजली विभाग ने बिजली के खंभों को हटाने के एवज में प्राक्कलन तैयार कर रेल प्रशासन को भेज दिया है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि रेल प्रशासन की ओर से राशि का भुगतान करने के बाद बिजली के खंभों और ट्रांसफॉर्मर को हटाने के काम शुरू किया जायेगा. दूसरी ओर एक रेल अधिकारी का कहना है कि यह भूमि रेलवे की है. बिजली विभाग ने अनधिकृत तरीके से खंभा लगाया है. इसके एवज में भुगतान करने का कोई प्रावधान रेल प्रबंधन के पास नहीं है. इस परिस्थिति में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है. दूसरी ओर सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क बदहाल है. अब सड़क पर गड्ढे नहीं हैं, बल्कि लोग गड्ढे में सड़क तलाशने का प्रयास करते नजर आते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें