East Singhbhum News : समता और सद्भाव का संदेश देती है शिव कथा : स्वामी मुकुंद कृष्णजी महाराज
घाटशिला में शिव महापुराण कथा की हुई शुरुआत
By ATUL PATHAK | July 18, 2025 12:05 AM
घाटशिला. घाटशिला के श्रीराम मंदिर प्रांगण स्थित अग्रसेन स्मृति भवन में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ. कथा आरंभ से पूर्व सुबह स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व श्रद्धालु शामिल हुए़ यात्रा से पहले ओडिशा के भद्रक से आये स्वामी मुकुंद कृष्णजी महाराज ने पूरे विधि-विधान से कलशों की पूजा की. इसके बाद गाजे-बाजे और भजन कीर्तन के साथ कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन पहुंची. इस दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आये.
शिवपुराण कथा का प्रथम दिन सैकड़ों भक्त हुए शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .