East Singhbhum News : बिहार व बंगाल गयी एसआइटी, घर-घर जाकर फर्जी लाभुकों से पूछताछ करेगी

घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा की जांच में तेजी से आगे बढ़ रही है.

By AKASH | July 17, 2025 12:05 AM
an image

गालूडीह .

घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा की जांच में तेजी से आगे बढ़ रही है. एसएसपी के निर्देश पर गठित 12 सदस्यीय एसआइटी बुधवार को घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में गालूडीह थाना से पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर और बिहार के किशनगंज के लिए रवाना हुई. टीम के साथ छह महिला पुलिसकर्मी भी है. दरअसल, सभी आरोपी लाभुक महिलाएं हैं. एसआइटी बैंक पासबुक में दर्ज नाम व पते की सहायता से सभी 172 आरोपियों के घर-घर जाकर पूछताछ करेगी. इसमें बंगाल और बिहार पुलिस की मदद ली जायेगी. नामजद लाभुकों की पहचान कर कार्रवाई होगी. मालूम हो कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का 172 अल्पसंख्यक महिलाओं ने फर्जी ढंग से लाभ लिया है. इस मामले में पूर्व पंचायत सचिव पुष्पा कुमारी पोद्दार को शोकॉज किया गया है. वर्तमान पंचायत सचिव मंगल टुडू के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. हेंदलजुड़ी पंचायत के कुल 409 लाभुकों में 172 फर्जी निकले हैं. पंचायत के सैकड़ों गरीब के आवेदन को स्वीकृति नहीं मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version