जादूगोड़ा. एचसीएल की केंदाडीह माइंस के लीज नवीकरण से संबंधित ग्रामों में अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर कुलामारा गांव में ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान चितरंजन सिंह ने की. कुलामारा गांव में केंदाडीह मांइस के लिए 1.490 हेक्टेयर वन भूमि के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए चर्चा की गयी. इस दौरान ग्राम प्रधान चितरंजन सिंह ने मांग की कि कोर कमेटी में ग्राम प्रधान और वन अधिकार समिति को रखा जाये. केंदाडीह खनन परियोजना में सहभागिता के अनुसार गांव के बेरोजगारों को रोजगार दिया जाये, सामाजिक दायित्व के तहत पेयजल, लाइट समेत मूलभूत समस्याओं का निदान पूर्ण किया जाये. इसके बाद ही प्रमाण पत्र दिया जायेगा. केंदाडीह माइंस को लीज मिले, इसके लिए हम सब ग्रामीण समर्थन करते हैं. एचसीएल के डीजीएम दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को सीएसआर के तहत पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. केदाडीह माइंस चालू होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें