East Singhbhum News : पोटका में प्रतिभावान फुटबॉलरों की कमी नहीं, मौका देना जरूरी : संजीव सरदार

तुड़ी व डोमजुड़ी में फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन, विधायक ने कहा

By AKASH | July 28, 2025 12:10 AM
an image

पोटका.

तेंतला पंचायत अंतर्गत तुड़ी फुटबॉल मैदान में टीकेएफसी तुड़ी के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसका फाइनल रविवार को खेला गया. फाइनल में मुर्मू ब्रदर्स बाडेडीह ने एनएफटी बालीडीह को हरा प्रतियोगिता की विजेता बनी. प्रतियोगिता का तीसरा पुरस्कार सीडीएफसी छोलागोडा व चौथा पुरस्कार खुशी एफसी को मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पोटका के विधायक संजीव सरदार व विशिष्ट अतिथि मुखिया अमृत माझी, पंसस चरण सिंह, उपमुखिया सहदेव पात्र, ग्राम प्रधान श्यामचरण सरदार आदि उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि पोटका के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है. यह खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर बड़े प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राज्य व देश का प्रतिनिधित्व कर सकते है. राज्य सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति समेत अन्य योजनाओं का लाभ भी दे रही है. किसी भी टीम या खिलाड़ी को हार से हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हार हो या जीत दोनों खेल का हिस्सा है. खिलाड़ी बेहतर खेलकर आगे बढ़ना चाहता है तो वह उस खिलाड़ी के हरसंभव मदद को हमेशा तैयार खड़े है. इस अवसर पर समाजसेवी गुरुचरण सरदार, अर्धेंदु गोप, चिन्मय गोप व कमेटी के राजेश नायक, संतोष गोप, रंजीत सरदार, निताई नायक, डाक सिंह सरदार आदि का योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version