पोटका.
तेंतला पंचायत अंतर्गत तुड़ी फुटबॉल मैदान में टीकेएफसी तुड़ी के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसका फाइनल रविवार को खेला गया. फाइनल में मुर्मू ब्रदर्स बाडेडीह ने एनएफटी बालीडीह को हरा प्रतियोगिता की विजेता बनी. प्रतियोगिता का तीसरा पुरस्कार सीडीएफसी छोलागोडा व चौथा पुरस्कार खुशी एफसी को मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पोटका के विधायक संजीव सरदार व विशिष्ट अतिथि मुखिया अमृत माझी, पंसस चरण सिंह, उपमुखिया सहदेव पात्र, ग्राम प्रधान श्यामचरण सरदार आदि उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि पोटका के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है. यह खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर बड़े प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राज्य व देश का प्रतिनिधित्व कर सकते है. राज्य सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति समेत अन्य योजनाओं का लाभ भी दे रही है. किसी भी टीम या खिलाड़ी को हार से हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हार हो या जीत दोनों खेल का हिस्सा है. खिलाड़ी बेहतर खेलकर आगे बढ़ना चाहता है तो वह उस खिलाड़ी के हरसंभव मदद को हमेशा तैयार खड़े है. इस अवसर पर समाजसेवी गुरुचरण सरदार, अर्धेंदु गोप, चिन्मय गोप व कमेटी के राजेश नायक, संतोष गोप, रंजीत सरदार, निताई नायक, डाक सिंह सरदार आदि का योगदान रहा.