घाटशिला. सिरम टोली में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के रैंप से धार्मिक स्थलों को हो रहे नुकसान और आदिवासी अस्मिता के मुद्दे पर भारत आदिवासी पार्टी ने 4 जून (बुधवार) को झारखंड बंद बुलाया है. इसके समर्थन में मंगलवार की देर शाम गोपालपुर फाटक से घाटशिला रेलवे स्टेशन तक मशाल जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों की धार्मिक आस्था और संवैधानिक अधिकारों की लगातार अनदेखी कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पेसा कानून, सीएनटी, एसपीटी एक्ट का उल्लंघन हो रहा है. आदिवासी धार्मिक स्थलों को संरक्षित नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मरांग बुरु (पारसनाथ), लुगूबुरु, मुड़हर पहाड़, दिवरी दिरी आदि स्थलों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार की नाकामी पर सवाल उठाये. वहीं, नियोजन नीति, शराबबंदी, भाषा-संस्कृति संरक्षण जैसे मुद्दों को जीवन-मरण का सवाल बताया. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से झारखंड बंद को सफल बनाने की अपील की. मौके पर सुनील बान सिंह, मुकेश कर्माकार, संजय मुंडा, बिरसा मुर्मू, बहादुर सोरेन, गोपी मुर्मू, महेंद्र मुंडा, सुबोध मुंडा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें