Ghatshila News : 85 लाख के ट्रॉमा सेंटर को चार साल से उद्घाटन का इंतजार

घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में बना है भवन, नहीं मिल रहा लाभ, चिकित्सक और कर्मचारियों के पद तक सृजित नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 12:01 AM
an image

अजय पाण्डेय, घाटशिला

टीबी के मरीज नहीं रहने से खाली रहता है बेड

ट्रामा सेंटर के 10 बेड पर टीबी के मरीजों का इलाज होता है. टीबी मरीज नहीं रहने पर बेड खाली रहता है. बेड पर धूल जमी रहती है. सेंटर के बाहर बेड पर झाड़ू और अन्य सामान रखे गये हैं. हालांकि, ट्रॉमा सेंटर की सफाई अनुमंडल अस्पताल में बहाल स्वास्थ्य कर्मचारी प्रतिदिन करते हैं. ट्रॉमा सेंटर भवन बनकर वर्ष 2020 में तैयार हुआ था. कोरोना काल में ट्रॉमा सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने कोरेंटिन सेंटर बनाया था. बाद में टीबी के मरीजों का इलाज होने लगा है.

अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टर व कर्मी की कमी

ट्रॉमा सेंटर बनने के बाद एनएच पर दुर्घटना में 50 लोगों की जान गयी

ट्रॉमा सेंटर के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 है. ट्रॉमा सेंटर बनने के बाद एनएच पर लगभग 50 से अधिक लोगों ने दुर्घटना में जान गंवायी है. इसके बावजूद सेंटर में चिकित्सक और कर्मचारियों की बहाली की दिशा में पहल शुरू नहीं हुई है.

शिलापट्ट पर उद्घाटन की तिथि अंकित नहीं

…कोट…

ट्रॉमा सेंटर में अबतक स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक और कर्मचारियों का पद सृजन नहीं किया है. सेंटर के बेड पर टीबी मरीजों का इलाज होता है, ताकि भवन और बेड को सही ढंग से रखा जा सके. सेंटर में इलाजरत मरीजों को दवा समेत अन्य चीजें अनुमंडल अस्पताल के जरिये ही उपलब्ध कराया जाता है. किचन गार्डन में साग-सब्जियां लगायी जायेंगी. झाड़ियों की सफाई करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version