East Singhbhum News : प्राकृतिक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण, 50 प्रतिभागी हुए शामिल

राज्य के किसान उन्नत खेती कर रहे, खरीफ में और जागरुकता जरूरी

By AKASH | June 19, 2025 12:48 AM
feature

घाटशिला.

घाटशिला के होटल जेएन पैलेस में बुधवार को प्राकृतिक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुए. यहां झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण में कला मंदिर, आरडीए, सीडब्ल्यूएस, टीएसआरडीएस, टीआरसीएससी और फोर एस जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्य वक्ता कुलदीप कुमार और चिक बारीक ने कहा कि झारखंड में कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है. अब किसान उन्नत तरीके से खेती कर रहे हैं. खरीफ फसल के लिए और जागरूक करने की आवश्यकता है.

सरकार योजना बना रही, धरातल पर पहुंचायें

केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर किसानों को आधुनिक व प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित करने के लिए योजनाएं बना रही हैं. योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को विशेष प्रयास करना होगा. प्रशिक्षण में नेचुरल फार्मिंग मास्टर के रूप में आरडीए से सुजय भट्टाचार्य और कलामंदिर से विश्वस्वरूप चटर्जी उपस्थित रहे. शिविर का समापन गुरुवार को होगा. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को महामिलन सेवा आश्रम संघ, सालबनी में एक्सपोज़र विजिट पर ले जाया गया, जहां पटल (परवल) खेती सहित विभिन्न प्राकृतिक खेती के तरीकों का अवलोकन किया. इसके अतिरिक्त खरीफ सत्र के लिए प्राकृतिक खेती आधारित योजनाएं तैयार की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version