East Singhbhum News : बहरागोड़ा के धादिका प्रावि के बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित, दो कमरे व एक शिक्षक के भरोसे पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई

स्कूल का सीमांकन नहीं होने के कारण भवन निर्माण नहीं हो पा रहा

By AVINASH JHA | April 20, 2025 11:19 PM
an image

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड के धादिका प्राथमिक विद्यालय में पहली से पांचवीं कक्षा की पढ़ाई मात्र दो कमरे व एक शिक्षक के भरोसे है. दरअसल स्कूल का सीमांकन नहीं होने के कारण भवन निर्माण नहीं हो पा रहा है. इसका दंश विद्यार्थी झेलने को विवश हैं. इस विद्यालय के लिए दो भवनों की स्वीकृति मिली है. फिलहाल विद्यालय में सिर्फ दो कमरे हैं. इनमें पहली से 5वीं कक्षा तक के 50 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.

पहली से तीसरी के बच्चे एक कमरा व चौथी-पांचवीं के बच्चे दूसरे कमरे में बैठते हैं

स्कूल में कमरों की कमी के कारण एक कक्षा में पहली से तीसरी और दूसरे कमरे में चौथी व पांचवीं के विद्यार्थी एक साथ बैठकर पढ़ते हैं. स्कूल के सीमांकन के लिए अंचलाधिकारी को लिखित ज्ञापन दिया गया है. एक बार मापी की गयी, लेकिन पूरी नहीं हो सकी. स्कूल की समस्याओं से शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया है.

एक कक्षा में पढ़ाई होने पर दूसरी में ठप रहती है

विद्यालय में एकमात्र शिक्षक प्रधानाध्यापक शिव शंकर देहुरी हैं. श्री देहुरी ने बताया कि एक कक्षा में होमवर्क देने के बाद दूसरी कक्षा में बच्चों को पढ़ाने जाता हूं. वर्षों से यही स्थिति है. गुरु गोष्ठी जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्कूल छोड़कर जाना संभव नहीं हो पाता है. स्कूल बंद होने के बाद मध्याह्न भोजन का चावल लाने जाना पड़ता है. एक शिक्षक के भरोसे 50 विद्यार्थियों का भविष्य टिका है. प्राथमिक विद्यालय बच्चों के भविष्य के लिए नींव हैं. शिक्षक की कमी के कारण बच्चों की नींव कमजोर हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version