पटमदा. पटमदा के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को बाल संसद का पुनर्गठन किया गया. बाल संसदों ने शपथ ग्रहण किया. नव-निर्वाचित मंत्रियों ने पद और दायित्वों का पालन की शपथ ली. 9वीं की छात्रा सुप्रिया ओम को अध्यक्ष, वर्ग 9 के छात्र उदय कुंभकार को प्रधानमंत्री, वर्ग 9 के छात्र शुभंकर मलिक को उप-प्रधानमंत्री, वर्ग 9 की छात्रा ज्योति कुमारी को स्वास्थ्य मंत्री, वर्ग 9 की छात्रा रागिनी गोराई को उप स्वास्थ्य मंत्री, वर्ग 9 की छात्रा श्रीतिवाला मंडल को स्वच्छता मंत्री, वर्ग 9 के छात्र चितरंजन महतो को उप स्वच्छता मंत्री, वर्ग 9 की छात्रा सोनाली महतो को सुरक्षा एवं न्याय मंत्री, वर्ग 9 की छात्रा धनीवाला महतो को उप सुरक्षा एवं न्याय मंत्री, वर्ग 9 के छात्र विशाल गोराई को पोषण मंत्री, वर्ग 9 के छात्र विकास कुंभकार को उप पोषण मंत्री, वर्ग 11वीं की छात्रा हेमामालिनी टुडू और बेबी महतो को उपस्थिति मंत्री, वर्ग 11वीं के छात्र राजेश कुंभकार को शिक्षा मंत्री, वर्ग 9 के छात्र उमेश कुमार सिंह को उप शिक्षा मंत्री, वर्ग 11वीं के छात्रा संगीता दास को कौशल विकास मंत्री, 11वीं के छात्रा पायल दत्ता को उप कौशल विकास मंत्री, 11वीं के छात्र हेमल टुडू को पर्यावरण मंत्री, 11वीं की छात्रा पीयू पॉल को उप पर्यावरण मंत्री, 11वीं की छात्रा शांतिलता हांसदा को खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री, वर्ग 9 के छात्र अर्जुन प्रकाश को उप खेलकूद और संस्कृति मंत्री, रंजीत कुमार लायक को संचार एवं संपर्क मंत्री, महादेव मंडल को उप संचार एवं संपर्क मंत्री बनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें