East Singhbhum News : ट्राइबल विवि के समर्थन में आये 7 गांव, कहा- विरोध करने वालों को समाज माफ नहीं करेगा

ट्राइबल विवि के समर्थन में आये 7 गांव, कहा- विरोध करने वालों को समाज माफ नहीं करेगा

By ATUL PATHAK | May 12, 2025 11:23 PM
an image

गालूडीह . घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुड़ी स्थित डांगाटांड़ में चिह्नित 35 एकड़ जमीन पर ट्राइबल विश्वविद्यालय निर्माण के पक्ष में सोमवार को हेंदलजुड़ी पंचायत के सात गांवों के ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर आवाज बुलंद की. ओलचिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती पर सात गांवों के ग्रामीण, ग्राम प्रधान, नायके, तरफ परगना, परगना और बुद्धिजीवी ने डुंगरीडीह स्कूल में पूजा कर सामूहिक प्रार्थना की. पारंपरिक हथियारों और ढोल-धमसे के साथ जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व किसान सभा के नेता दुलाल चंद्र हांसदा व ग्राम प्रधानों ने किया. लोगों ने एक स्वर में कहा कि ट्राइबल विवि बनने से आदिवासियों का उत्थान होगा. इसमें किसी को रुकावट नहीं बनने देंगे. इसमें रुकावट डालने का प्रयास करने वालों को समाज माफ नहीं करेगा.

इन गांवों ने किया समर्थन:

कालाझोर, धमकबेड़ा, सिकराबासा, ज्वालभांगा, भूतियाकोचा, ठाकुरबाड़ी, कंकाडीह, लोवागोड़ा, डुंगरीडीह, जगन्नाथपुर. हलुदबनी और वृंदावनपुर के ग्राम प्रधान नहीं आ सके, पर ग्रामीण शामिल हुए.

विरोध करने वाले कई लोग समर्थन में आये:

रविवार को हेंदलजुड़ी और डुंगरीडीह के कुछ ग्रामीण विरोध में शामिल हुए थे. इनमें डुंगरीडीह के टोला प्रधान सोबेन मुर्मू थे. वे सोमवार को समर्थन में शामिल हुए. उन्होंने कहा दबाव के कारण रविवार को विरोध में शामिल होना पड़ा था. मैं ट्राइबल विवि के समर्थन में हूं. उनके साथ डुंगरीडीह के कई ग्रामीण समर्थन में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version