गालूडीह . घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुड़ी स्थित डांगाटांड़ में चिह्नित 35 एकड़ जमीन पर ट्राइबल विश्वविद्यालय निर्माण के पक्ष में सोमवार को हेंदलजुड़ी पंचायत के सात गांवों के ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर आवाज बुलंद की. ओलचिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती पर सात गांवों के ग्रामीण, ग्राम प्रधान, नायके, तरफ परगना, परगना और बुद्धिजीवी ने डुंगरीडीह स्कूल में पूजा कर सामूहिक प्रार्थना की. पारंपरिक हथियारों और ढोल-धमसे के साथ जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व किसान सभा के नेता दुलाल चंद्र हांसदा व ग्राम प्रधानों ने किया. लोगों ने एक स्वर में कहा कि ट्राइबल विवि बनने से आदिवासियों का उत्थान होगा. इसमें किसी को रुकावट नहीं बनने देंगे. इसमें रुकावट डालने का प्रयास करने वालों को समाज माफ नहीं करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें