East Singhbhum News : जादूगोड़ा में यूसिल प्रबंधन, प्रशासन व विस्थापितों के बीच आज होगी वार्ता
जादूगोड़ा में यूसिल के विस्थापितों और ठेका श्रमिकों की समस्याओं को लेकर सोमवार को यूसिल प्रबंधन के साथ महत्वपूर्ण वार्ता आयोजित की जाएगी.
By AKASH | July 7, 2025 12:06 AM
जादूगोड़ा.
जादूगोड़ा में यूसिल के विस्थापितों और ठेका श्रमिकों की समस्याओं को लेकर सोमवार को यूसिल प्रबंधन के साथ महत्वपूर्ण वार्ता आयोजित की जाएगी. इसमें यूसिल के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी), प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रभावित ग्रामीण शामिल होंगे. बैठक में विस्थापितों और श्रमिकों की वर्षों से लंबित मांगों पर अंतिम निर्णय की उम्मीद जताई जा रही है. इस संबंध में पूर्व जिप सदस्य बाघराय मार्डी ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार वार्ता विफल रहती है और विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो सोमवार से हुड़का जाम और उग्र आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब विस्थापित और ठेका श्रमिकों के सब्र के बांध टूट रहे हैं.
पिछली वार्ता भी रही थी बेनतीजा
इससे पहले 26 जून को अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला की अध्यक्षता में एक त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई थी. उस बैठक में यूसिल प्रबंधन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए थे, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका. इसके बाद से विस्थापितों और ठेका श्रमिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है कि यूसिल प्रबंधन की वर्षों से चली आ रही उदासीनता और अनदेखी के कारण विस्थापितों और ठेका श्रमिकों की जिंदगी बदहाल हो गयी है. उन्होंने कहा कि अब वे और अधिक अन्याय सहने के लिए तैयार नहीं हैं. बाघराय मार्डी ने दो टूक कहा कि अगर वार्ता में हमारी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचेगा.
समझौता विफल होने पर शुरू होगा आंदोलन
जादूगोड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .