जादूगोड़ा. लगातार हो रही बारिश ने जादूगोड़ा क्षेत्र में सब्जी उत्पादन को प्रभावित किया है. खेतों और बागानों में जलजमाव से पौधे गल रहे हैं, इससे क्षेत्र में सब्जियों की कमी हो गयी है. इसका सीधा असर बाजार में देखने को मिल रहा है. यहां कीमतें बेकाबू हो चुकी हैं. बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. गरीब तबके की थाली से हरी सब्जियाँ लगभग गायब हो चुकी हैं. मिड-डे मील योजना पर भी इसका असर देखा जा रहा है, स्कूलों में बच्चों के लिए पोषणयुक्त भोजन की आपूर्ति करना चुनौती बन गया है.
संबंधित खबर
और खबरें