चाकुलिया. पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया, तो पति ने गांव के कुआं में जहर डाल दिया. हालांकि, कुआं के पानी का रंग नीला पड़ने व दुर्गंध के कारण ग्रामीणों को शक हो गया. इस तरह बड़ी घटना टल गयी. घटना चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत स्थित पाकुड़ियाशोल गांव की है. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि माटियाबांधी पंचायत स्थित बांसाडीहा निवासी भृगुराम कर्मकार उर्फ भोटेल की ससुराल पाकुड़ियाशोल गांव में है. उसकी पत्नी से नहीं बनती है. उसके रवैया से परेशान होकर पत्नी उसके साथ जाना नहीं चाहती है. इस कारण दोनों के बीच झगड़ा होता रहता है. तीन दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद पत्नी और ससुराल वालों से बदला लेने की नीयत से भृगुराम ने रात में कुएं में जहर डाल दिया.
संबंधित खबर
और खबरें